Athrav – Online News Portal
कश्मीर जम्मू राष्ट्रीय विशेष

महिला दिवस: माथे पर बिंदी, हाथों में बंदूक, सलाम कीजिए हिंदुस्तान की महिला शक्ति को

आज पूरी दुनिया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है और महिलाओं के हौसले को सलाम कर रही है. आपको हम हिंदुस्तान की एक ऐसी महिला शक्ति के बारे में बताएंगे, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को नाज है. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन, जिसमें हर अफसर से लेकर जवान तक हर मोर्चे पर सिर्फ महिलाएं ही हैं.सधे हुए कदम, अनुशासन और कड़ी मेहनत, दुश्मन पर पैनी नजर, हाथों में बंदूक, निशाना सटीक और माथे पर बिंदी. सलाम कीजिए हिंदुस्तान की महिला शक्ति को जो अपना घर परिवार छोड़कर जम्मू कश्मीर में सरहद की खाक छान रही है, ताकि आप और आपका परिवार आतंक से महफूज रह सके.



किसी की बेटी, किसी की मां, किसी की पत्नी, किसी की बहन. बंदूक उठाने वाली इन महिलाओं की भी अपनी अपनी जिंदगी है अपना अपना परिवार है लेकिन पहचान सिर्फ एक, देशभक्ति देशसेवा.14 फरवरी को पुलवामा के जिस आत्मघाती आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया ,उसे स्वाति गौर ने बेहद करीब से देखा था.स्वाति खुद सीआरपीएफ के काफिले में थी.स्वाति कहती है कि हमले ने झकझोर दिया लेकिन आतंक से लड़ने का उनका हौसला और भी मजबूत हुआ है.एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजों से निपटना हो, पेट्रोलिंग ड्यूटी हो या सर्च ऑपरेशन देश, CRPF की ये जांबांज हर मोर्चे पर तैनात हैं. परिवार से दूर कड़ी चुनौतियों के बीच ये सब एक दूसरे का परिवार हैं.

Related posts

दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत व गोवा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद रियाज़ चौधरी बने।

Ajit Sinha

दिल्ली : छात्र को रोजगार दिलाना अथवा अपना व्यवसाय शुरू करने योग्य बनाना है – अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार की जनता से जंगल राज की जगह विकास राज को चुनने की अपील

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x