अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज की ओर से छात्रों के लिए थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में 300 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया और थिएटर के गुर सीखे। आउटपोरिंग थिएटर ग्रुप की ओर से कार्यक्रम का हिस्सा बने नितीश, शुभम और ऋषभ ने छात्रों को एक्टिंग स्किल्स सिखाए।
छात्रों को संबोधित करते हुए एफएमईएच के एचओडी मनोज राउत ने बताया, पढ़ाई छात्रों के जीवन में अहम है लेकिन ऐसे आयोजनों से छात्रों को नया सीखने को मिलता है।
इस दौरान छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई और मौके पर दिए गए टॉपिक्स पर एक्ट कर दिखाया। आउटपोरिंग थिएटर ग्रुप की ओर से छात्रों को उनका एक्ट कैसे निखारा जाए इस पर टिप्स भी दिए गए। कार्यक्रम में एफएमईएच से डॉ. सुमन कुमारी, धीरज आर्य, दुष्यंत राघव समेत अन्य फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।