नई दिल्ली/ अजीत सिन्हा
ओडिशा के बालासोर में देर शाम तीन ट्रेनों के बीच हुआ ये हादसा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैन हादसा हैं, हादसे के लगभग 14 घंटे बीत जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, एनडीआरएफ और सेना , जिला प्रशासन और विभिन्न एजेंसीज के लोग बचाव कार्य में लगातार लगे हुए हैं , अब इस हादसे में 288 लोगों के मौत हो चुकी हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कल रात से ही पूरे हादसे पर नजरे बनाए हुए हैं, आज प्रात रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं, और पूरे हादसे पर बारिकी से नजर रख रहे हैं। सैकड़ों घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रही हैं, इस भीषण हादसे की तस्बीरें देखें तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे , और मन भी विचलित हो जाएगी। देखा जा रहा हैं कि हादसे वाले स्थानों पर बिल्कुल चीख पुकार मची हुई हैं, लोगों के सामान बिखरे हुए हैं, इस खबर में कुछ तस्वीरें प्रकाशित की जा रही हैं , जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये भीषण हादसा कितना बड़ा हैं।
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik takes stock of the situation at the accident site in Balasore #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/PajWdqzkP4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
#WATCH | The site of the horrific #BalasoreTrainAccident in Odisha where a collision between three trains left 233 dead & around 900 injured. Railways Minister Ashwini Vaishnaw is taking stock of the situation at the spot as search & rescue operation continues.
An ex-gratia of… pic.twitter.com/oTpbba338N
— ANI (@ANI) June 3, 2023