अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:पूरे उत्तर भारत में इस समय धुंध की गहरी चादर छाई है। गहरा प्रदूषण है। हमलोग दिल्ली में प्रदूषण को लेकरकाफी चिंतित हैं हम लोग के बस में जो भी है ,वह कदम उठा रहे हैं। बाहर से पराली का जो धुंआ दिल्ली आ रहा है,उसके लिए हमलोग कुछ नहीं कर सकते।दिल्ली के अपने प्रदूषण को कम करने के लिए हमलोग पूरी कोशिश कररहे हैं। हमलोग मास्क बांट रहे हैं। वाहन के प्रदूषण को कम करने के लिए आॅड ईवन शुरू किया है।
इसका सुबह 8बजे से लोग पालन कर रहे हैं। पूरी दिल्ली में इसका पालन हो रहा है। चालान एक दो ही करने पड़े हैं। दिल्ली में 30लाख कारें हैं। आज 15 लाख कारें सड़क पर नहीं उतरी। इससे प्रदूषण पर असर पड़ेगा। दिल्ली के लोगों ने आॅड ईवनका जबर्दस्त समर्थन किया है। हमलोग मिलकर ढाई माह में डेंगू को हराए हैं। मुझे भरोसा है कि दिल्ली के लोगमिलकर प्रदूषण को भी हराएंगे। प्रकाश जावड़ेकर जी विज्ञापन पर खर्च करने की बात पर राजनीति कर रहे