Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

महिला पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा एचएसएससी की हिदायतों के अनुसार हो संचालित, धारा 144 लगाने के आदेश : यादव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने आदेश जारी करते हुए 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली महिला कांस्टेबल एचएपी-दुर्गा-1 की परीक्षा तो शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा का आयोजन 12 दिसम्बर सुबह के सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के 79 परीक्षा केंद्रों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकुला द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के दौरान पांच या इससे अधिक का जमावड़ा द्वारा शांति और शांति बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। ऐसे में फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों के आसपास लगभग 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में इस तिथि पर फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि जिला में रविवार 12 दिसम्बर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षाओं का निर्बाध रूप से संचालित करें। जिला फरीदाबाद में लिखित परीक्षा के सही संचालन के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों द्वारा कोताही बरतने वाले और अनुपस्थित रहने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही करके एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए है।   एडीसी सतबीर मान आज शनिवार को स्थानीय सेक्टर-12 कन्वेंशन हॉल में परीक्षाओं के संचालन में लगे विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल तथा प्राध्यापक गण को परीक्षाओं के बेहतर और सफल संचालन के लिए टिप्स दे रहे थे।   उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी ही अन्दर जा सकते थे। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर कमीशन द्वारा जारी कानूनी हिदायतों के अनुसार पूर्ण पाबंदी रही। उन्होंने कहा आयोग की परीक्षा सफल संचालन के लिए हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल पदों की लिखित परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। परीक्षाओं के संबंध में, इंस्पैकटिंग ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांसिट अफसर और परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल से परीक्षाओं का सफल संचालन बेहतरीन तरीके से किया गया।
लिखित परीक्षा के दौरान एसडीएम  को नोडल इंचार्ज व सीटीएम/जिला राजस्व अधिकारी परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी प्रबंधो के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और ट्रांजिट अफसर, इंसपैक्टिग ऑफिसर तथा परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की हिदायतों के अनुसार पूरी तरह जानकारी हासिल कर उन्हें दिशा निर्देश दिए और परीक्षा केंद्रों से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया। परीक्षा केंद्र अधीक्षक और परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिस टीम के इन्चार्जो ने आपसी तालमेल बना कर ड्यूटियां दे। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी   अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वे भी अपने दायित्व बारे में पूरी जानकारी हासिल करके व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं की योजना बनाकर उसके सही क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। ट्रांजिट आफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने के लिए कमीशन की हिदायतो की पूर्ण जानकारी ले लें।   अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर ने कहा कि एचएसएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना सभी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जाएगी। क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेदार  होगा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।   परीक्षाओं के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगराधीश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए नियमों की भी पूरी पालनाएं सुनिश्चित की जाएं।   एडीसी ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे। जबकि ट्रांजिट आफिसर व इंसपैक्टिंग आफिसर परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्र में सेंसिटिव मेटेरियल को जिला खजाना अधिकारी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया और परीक्षा केंद्रो की पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पंखे, दीवार घड़ी पेयजल, सैनिटाइजर, शौचालय तथा साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारियों ने पूरा ध्यान रखा कि सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक हो। उसको केंद्र में अंदर जाने नही देंगे। यदि स्कूलों के अन्दर वाल पेंटिंग या ब्लैक बार्ड आदि पर ऐसी सामग्री लिखी गई हो या पेंटिंग है तो उस पर कागज चस्पा करना सुनिश्चित किया जाए।   आपको बता दें हरियाणा स्टाफ सलेक्शन द्वारा जिला फरीदाबाद में ली जाने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए 12 दिसंबर को प्रात कालीन सत्र के लिए 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस दौरान आयोग की हिदायतों के अनुसार परीक्षा की गरिमा, पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट और  ट्रांसिट आफिसर, इंसपैक्टिंग ऑफिसर और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी  नियुक्त किए गए  है।

Related posts

चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज ने किया थाने में औचक निरिक्षण, के दौरान थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर व दो मुंशियों को किया सस्पेंड

Ajit Sinha

एसीबी ने हैफेड के जीएम सहित अकाउंटेंट व मैनेजर को कुल 4 लाख 60000 और सब इंस्पेक्टर को 10000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद में एक और सनसनीखेज वारदात: दो लोगों ने एक शख्स की सिर दीवार में मार -मार कर हत्या कर दी, फरार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x