अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: यदि आप यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में भवन बनाते हैं तो, आपको अब भवन का नक्शा पास करने के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे यमुना. प्राधिकरण ने भवन मानचित्र स्वीकृत करने के लिए बिल्डिंग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. इससे ऑनलाइन नक्शे पास हो सकेंगे, इसके साथ ही प्राधिकरण की वेबसाइट से आर्किटेक्ट काउंसिल आफ इंडिया को भी जोड़ दिया गया है.यह जानकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने देते हुए बताया कि इस सिस्टम को पहले रेजिडेंशियल के लिए शुरू किया गया है. क्योंकि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 80% रेजिडेंशियल भवन है. यही सुविधा इंस्टीट्यूशन, इंडस्ट्रियल में भी जल्द ही लागू कर दी जाएगी।
डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के रेजिडेंशियल सेक्टर 16, 17, 18, 20, 22ए और 22 डी की प्रॉपर्टियों का पूरा डाटा पूर्व में ही तैयार किया जा चुका है। यह सुविधा तीन तरह के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी, पहले एलॉटी, उनके लिए यूजर पासवर्ड रहेगा. दूसरे आर्किटेक्ट हैं। उनका यूजर पासवर्ड होगा और प्राधिकरण में जिस स्तर पर अप्रूवल होना है उस अधिकारी का अपना यूजर पासवर्ड होगा। उन्होंने बताया कि आर्किटेक्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया में जितने आर्किटेक्ट रजिस्टर्ड है। कोई भी एलॉटी ऑनलाइन जाकर उनमें से किसी को भी अपना मैप बनवाने के लिए चुन सकता है, उसके कागजात देना. आर्किटेक्ट ने अप्लाई किया है या नहीं, वह अपने डेस्कटॉप पर देख सकता है और अप्रूवल किस स्टेज पर है और किसी अधिकारी के पास है यह भी ऑनलाइन दिखाता रहेगा. उन्होंने बताया कि इससे लोगों की समस्या समाधान हो सकेगा, क्योंकि प्रत्येक समस्या को 15 दिन में हल करना आवश्यक होगा, कितनी समस्याएं और कार्य लंबित पड़े हैं इसकी मॉनिटरिंग स्वयं ओएसडी से लेकर सीईओ तक कर सकेंगे। यदि किसी कार्य को 15 दिन से अधिक का समय हो गया है,तो उसकी मैसेज के माध्यम से सूचना आला अधिकारी तक पहुंच जाएगी.जिसके आधार पर अधिकारियों का भी मूल्यांकन किया जा सकेगा। और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह सुविधा इंस्टीट्यूशन और रेजिडेंशियल में भी 15 दिनों के अंदर लागू कर दी जाएगी. इसके साथ हम लोगों ने डाक मैनेजमेंट सिस्टम,फाइल मैनेजमेंट सिस्टम और सिटीजन चार्टर इसको भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यमुना प्राधिकरण ने अपनी 32 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, पहले चरण में 7, दूसरे चरण में 10 और अब तीसरे चरण में सभी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं. ऑनलाइन शुरू होने वाली सेवाओं में नक्शा पास करने के अलावा रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, ऑनलाइन पेमेंट, सीवर, पानी के बिल संपत्ति से जुड़े कार्य ऑनलाइन कब्जा प्राप्त करना आदि शामिल है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments