Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष वीडियो

फायर बिग्रेड से आग बुझाते हुए आपने देखा होगा, अब वायु प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ों के छिड़काव करते हुए देखिए इस वीडियो में।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नगर निगम प्रशासन ने वायु प्रदूषण कम करने के क्रम में आज सेक्टर -31, 28 और उसके आसपास के इलाके में पानी से जबरदस्त छिड़काव किया गया। छिड़काव सड़कों के साथ-साथ पेड़ों के ऊपर भी जबरदस्त छिड़काव किया गया। छिड़काव करते हुए की यह तस्बीर आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे की हैं। पानी के छिड़काव का यह सिलसिला अभी जारी हैं। आप स्वंय छिड़काव करते हुए का वीडियो देखिए. 

कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र हुड्डा का कहना हैं कि शहर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में शहर के अलग-अलग हिस्सों में नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल के दिशा- निर्देश पर फायर बिग्रेड, सीवर टेंक व टेंकरों से सड़कों के ऊपर पानी का छिड़काव किया जा रहा हैं। इसके अलावा पेड़ों  के ऊपर भी फायर बिग्रेड व सीवर टेंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा हैं।  



उनका कहना हैं कि इसके अलावा जहां जहां सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल के सामान रखे हुए हैं, उस जगहों की पहचान की जा रहीं हैं और उसके चालान किया जा रहा हैं और उस पर पानी डाल कर उसे ढकवाया जा रहा हैं। ऐसे में आमजनों को चाहिए की जिला प्रशासन का साथ थे और बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में सहयता करें।     

Related posts

फरीदाबाद:अवैध वसूली के लिए दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच -65 ने धर दबोचा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : उत्साहित होकर सिडौला ग्रामवासियों ने अपने कंधों पर उठा लिए भाजपा नेता राजेश नागर को, देखिये कंधे पर बैठे हुए की तस्बीर।

Ajit Sinha

दिनदहाड़े कॉलोनी में घर के सामने से सोने की चैन छिन भागते बदमाश सीसीटीवी ने कैद-देखें

Ajit Sinha
error: Content is protected !!