Athrav – Online News Portal
अपराध बिहार

प्रेम प्रसंग के इस दर्दनाक अंत से सिहर जाएंगे आप, गर्लफ्रेंड के सामने प्रेमी ने कनपटी पर मार ली गोली

पटना: प्रेमी-प्रेमिका के झगड़े का ऐसा दर्दनाक अंत होगा, इसकी कल्‍पना किसी ने नहीं की थी। पटना में ऐसे ही एक मामले में प्रेमी ने जिस अंदाज में सुसाइड किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित दादी जी लेन में एक कॉल सेंटर के बाहर प्रेमिका के सामने ही प्रेमी ने अपने सिर में गोली मार ली। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय राजीव कुमार उर्फ मयंक के रूप में हुई, जो फुलवारीशरीफ के बोचाचक का निवासी था। सूचना मिलते ही एसकेपुरी थानेदार नीरज कुमार तथा सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर पहुंचे। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की। एफएसएल टीम भी जांच को मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से दो मोबाइल, पर्स में वोटर और पैन कार्ड व छह हजार नगद बरामद हुए।

थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि स्वर्गीय लालदास पंडित का बेटा राजीव बिजली की वायरिंग का काम करता था। जांच में पता चला है कि उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की दादी जी लेन स्थित कॉल सेंटर में काम करती है। शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे राजीव उर्फ मयंक अपने तीन दोस्तों के साथ दादी जी लेन पहुंचा। उसके तीनों दोस्त कॉल सेंटर से कुछ दूरी पर खड़े थे। राजीव कॉल सेंटर में प्रेमिका के पास पहुंचा और उसका मोबाइल उठा लिया। फिर,मोबाइल साथ लेकर कॉल सेंटर के बाहर आया। पीछे-पीछे उसकी प्रेमिका भी बाहर आई। कुछ ही देर बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बहस के दौरान ही राजीव ने कमर से पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी पर सटा ली। इसी बीच कॉल सेंटर में काम करने वाले अन्य कर्मी बाहर आ गए और युवक के हाथ में पिस्टल देख घबरा गए। सभी सेंटर में छिप गए। युवक की यह हरकत देख लड़की भड़क गई। उसने कहा कि तुम मुझे धमकी दे रहो हो, यह सुन राजीव ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलते ही लड़की और राजीव के दोस्त वहां से भाग गए।



घटना के कुछ देर बाद ही एसकेपुरी थाने की पुलिस पहुंच गई। तब तक राजीव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। मृतक के घरवालों को खबर करने के लिए पुलिस ने उसके दोनों मोबाइल से नंबर खोजने शुरू किए। एक मोबाइल लॉक था, जबकि, दूसरे मोबाइल में सेव नंबर पर नाम कोड में दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीन घंटे तक उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए मोबाइल में दर्ज सभी नंबरों पर फोन किए। लेकिन, हर किसी ने राजीव का अलग अलग नाम बताकर फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल से जुड़े अधिकांश लोगों ने नंबर ऑफ कर लिए। इसके बाद पुलिस ने उसकी जेब से वोटर आईडी कार्ड को बरामद किया। फिर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस से संपर्क किया।पुलिस की जांच में पता चला कि राजीव पूर्व में भी दादी जी लेन पर आता था। लेकिन पहले कभी वह कॉल सेंटर नही गया था। लड़की और लड़का के बीच किस बात को लेकर विवाद था, वह लड़की का मोबाइल लेकर सेंटर के बाहर क्यों आया, साथ में पिस्टल लेकर क्यों और कहां से पहुंचा, लड़की से उसकी जान पहचान कैसे हुई, घटना के बाद कॉल सेंटर में काम करने वाली अन्य लड़कियां पुलिस को कुछ बताने से क्यों कतरा रही हैं, आदि कई बिंदुओं पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे राजीव का बड़ा भाई थाने पहुंचा। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रेमिका की पहचान हो चुकी है। उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। राजीव के पास बरामद एक अन्य मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है।

Related posts

होली की रात देवीलाल कॉलोनी में नशे की हालत में गोली चला कर सनसनी फ़ैलाने वाले आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने विनोद मित्थाथल गैंग का सदस्य व 50000 के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद:दो पत्नियों का पति: बेटी, भतीजे के संग मिलकर पत्नी ने की रजिस्ट्री क्लर्क पति की हत्या-गिरफ्त में तीनों आरोपित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!