अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपवास बाईपास के पास रेलवे ट्रेक के किनारे बबूल के पेड़ से एक युवक व युवती का शव लटके मिलने की सूचना शुक्रवार की देर शाम पुलिस को मिली,मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान करीब 22 वर्षीय रवि चंद निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है जबकि युवती की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर जांच शुरु कर दी है।
एक ही दुप्पटे से पेड़ पर लटके ये दोनों शवों को देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को नीचे उतारा,फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। महिला की उम्र लगभग 24 और पुरुष की 27 साल लग रही है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ग्रेटर नोएडा ने बताया कि युवक की जेब से ट्रेन के दो टिकट मिले हैं। यह टिकट दिल्ली से गोरखपुर के लिए हैं। युवक की जेब में एक आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान 22 वर्षीय रविचंद के रूप में हुई। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।
हालांकि,पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि युवक की बहन से फोन पर हुई बात में पता चला है कि रविचंद्र 4 दिन पहले गोरखपुर में अपनी बहन से लड़ाई करके ग्रेटर नोएडा आया था। घटनास्थल पर एक स्टूल भी मिला है। पुलिस को प्रेम प्रसंग के चलते आत्म हत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है साथ ही विशाल पांडेय ने बताया कि इस पूरे मामले में एक और बात सामने आई है कि युवती के कपड़े और पहनावे से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हाल ही में शादी हुई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी ओर दादरी कस्बे और कुछ इलाकों में युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इसमें हर एक एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments