Athrav – Online News Portal
नोएडा

11 हज़ार केवी का तार टूट कर गिरने से युवक झुलसा,लोगो ने रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के मिलन विहार कॉलोनी में हुए एक हादसे में एक युवक पर बिजली के 11 हजार केवी का तार टूट कर गिर गया, जिससे युवक बिजली का करेंट लगने  से बुरी तरह झुलस गया। लोगो ने इस युवक  को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे से गुस्साए लोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दादरी-सूरजपुर रोड को जाम कर दिया। लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग की लापर वाही के चलते ये हादसा हुआ है। लोगो का कहना है कि कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली के जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया जिससे ये हादसा हुआ है। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुच कर लोगो  को समझाया जिसके बाद जाम खोल दिया गया।  

प्रदर्शनकारियों का कहना है की मिलन विहार कॉलोनी में रहने वाला युवक सनी अपनी ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहा था तभी अचानक से 11000 केवी का बिजली का तार टूट कर उस के ऊपर आ गिरा हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सनी  गंभीर रूप से झुलस गया वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से युवक सनी को बचाकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बिजली विभाग की लापरवाही से  सनी के बिजली की तार की चपेट में आने की सूचना मिलते ही  मिलन विहार कॉलोनी के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और दादरी सूरजपुर रोड पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली के जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया जिसके चलते हादसे हो रहे है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे का कहना है कि सनी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मिलन विहार को झुलसी अवस्था में उपचार हेतु नवीन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, घटना से नाराज महिलाएं व आमजनों ने  रोड पर जाम लगा दिया गया। पुलिस लोगों से बात कर जाम को खुलवाया और बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: रिटार्यड आईपीएस के घर के बेसमेंट में बने लॉकर में चल रही आय कर की छापेमारी,मिले 3 करोड़, जांच जारी

Ajit Sinha

वायुयान के लिए बनने वाले सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट के लिए वायु पुत्र हनुमान जी की मूर्ति विस्थापित

Ajit Sinha

रोड़रेज के बाद चार दबंगो ने कार चालक पर जानलेवा हमला बोला, कार में की तोड़फोड़, चार आरोपित गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!