विनय सिंह: एशिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बीएसई शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला भारत का पहला स्टॉक एक्सचेंज बन जाएगा ऐनालिस्टों का मानना है कि इसकी लिस्टिंग एनएसई पर काफी अच्छी रहेगी। बीएसई के 1,243 करोड़ के आईपीओ को 51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जो पिछले कई महीनों में किसी इशू को मिला सबसे अच्छा रिस्पॉन्स है। बीएसई का शेयर 5-15 पर्सेंट के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। इसका इशू प्राइस 806 रुपये है।
ग्रे मार्केट में गुरुवार को बीएसई का शेयर इशू प्राइस से 21 पर्सेंट यानी 170 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा था। इस बारे में SPTulsian.com की सीनियर रिसर्च ऐनालिस्ट गीतांजलि केडिया ने बताया, ‘मार्केट अभी अच्छा दिख रहा है और बीएसई के आईपीओ के लिए बढ़िया बोली लगी थी, इसलिए इसकी लिस्टिंग ऊपर हो सकती है।’ बीएसई का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच खुला था। इसमें एक्सचेंज के 302 मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इन निवेशकों में सिंगापुर एक्सचेंज और एटिकस मॉरीशस भी शामिल हैं।
बीएसई ने आईपीओ में 1.08 करोड़ शेयर ऑफर किए थे जबकि बोली 55.20 करोड़ शेयरों के लिए लगी थी। इसमें एंकर इन्वेस्टर्स का हिस्सा शामिल नहीं है। बीएसई के आईपीओ में सभी इन्वेस्टर कैटेगरी के लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी। इसके बारे में इक्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड अडवाइजरी के फाउंडर जी चोक्कालिंगम ने कहा, ‘बीएसई की लिस्टिंग इशू प्राइस से 5-10 पर्सेंट ऊपर होनी चाहिए क्योंकि इसका आईपीओ वाजिब वैल्यूएशन पर आया था।’
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments